जीना है मुझको तेरे बिना
वो मुझे बहुत प्यार करती थी | मेरे बिना एक पल भी नहीं रह सकती थी | वो मुझे बिना पूछे कोई काम नहीं करती थी | एक बार में उसको बताकर किसी काम से शहर से बाहर दो दिनों के लिए चला गया | मुझे वहा चार दिन हो गए उसने मुझे इतने फ़ोन किये की में आपको बता नहीं सकता | यहाँ तक वो भी उस शहर में आ गई |
आप सोच सकते है की वो मुझसे कितना प्यार करती होगी | एक दिन मेने उसे कहा की तू मुझे इतना प्यार क्यू करती है अगर में तुझे छोड़ कर चला गया तो | उसने कहा की में मर जाउंगी |
एक दिन मेरी ज्यादा तबियत ख़राब हो गई और डॉक्टर ने मुझे एक महीने तक आराम करने को कहा था | में चिड चिड़ा सा हो गया था |
में अब किसी से भी ठीक से बात नहीं करता था | क्युकी दवाइया खा खाकर में परेशान हो गया था | में अब उससे भी नाराज़ होने लगा था |
में उससे खूब लड़ाई करने लगा था | क्युकी वो मुझे फ़ोन कर करके परेशान करती थी | एक दिन मेने उसे कह दिया की आज से मुझसे से बात मत करियो |
अगले ही दिन उसने मुझे किसी लड़की के साथ देख लिया और उसे लगा की इसने मुझे धोखा दिया है | उसने अगले दिन अपने हाथ की नस काट ली |
में उसी वक़्त उसे लेकर हॉस्पिटल भागा | वो अब ठीक थी | मेने कहा की ये क्या पागलपन है | अगर तूने ऐसा दुबारा से किया तो मेरा मरा मुह देखेगी | वो मेरे गले लगकर खूब रोने लगी | में भी खूब रोया था |
में इससे दूर जाना चाहता था | में चाहता था की उसका और मेरा ब्रेकअप हो जाये | में कैसे भी करके उससे ब्रेकअप करना चाहता था |
जानना चाहोगे क्यू
जब में बीमार हुआ था तब मुझे डॉक्टर ने कहा था की आप सिर्फ 2 महीने से ज्यादा नहीं जी पाओगे | इसी बात से में परेशान था | इसीलिए में उससे ब्रेकअप करना चाहता था | ताकि उसको मेरी मौत का कोई सदमा न लगे | जिस लड़की को उसने मेरे साथ देखा था वो मेरी बहन थी |
में जनता हूँ की वो मुझसे बहुत प्यार करती है और मेरी मौत की खबर सुनकर वो भी जिन्दा नहीं रह पायेगी | इसीलिए में उसे अपने से दूर करना चाहता था | में चाहता था की वो अपनी जिंदगी ठीक से जिए और मुझसे नफरत करने लगे |
मेरी मौत का समय पास आता जा रहा था और मुझे उसकी फिकर थी | अब इस दुनिया को अलविदा कहने का वक्त आ गया था | मेरी आंखे भरी हुई थी | मुझे इस बात की फिकर थी की मेरी मौत के बाद मेरी फैमिली और उसका क्या होगा |
Author (Tarun Kumar)
0 टिप्पणियाँ