Chudial - चुड़ैल का साया || राजस्थान के एक गाँव में चुड़ैल का साया
यह कहानी राजस्थान के पास के एक गाँव की है जहाँ एक चुड़ैल का साया था | यह कहानी आज से 35 साल पहले की है जो काफी चर्चित रही थी और इस गाँव में लोगो को काफी देह्सत में डाल रखा था |
इस गाँव से कुछ दुरी पर एक जंगल था जहाँ पर एक औरत अकेली रहती थी और भगवान की पूजा करती थी | गाँव के लोगो को बहुत अजीब लगता था और वो इस औरत से दूर रहते थे | गाँव के लोगो का कहना था की ये औरत जादू टोना और टोकटा करती है | इसीलिय इस औरत से कोई बात नहीं करता था | गाँव के लोग इस औरत का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे |
कुछ दिनों बाद से इस गाँव से एक एक करके बच्चे गायब होने लगे | गाँव के लोगो का शक इस औरत पर गया और गाँव के लोग इस औरत से मारपीट करने लगे और इस औरत को सभी गाँव वालों ने खूब मारा | ये औरत चिल्लाने लगी की मुझे नहीं पता तुम्हारे बच्चे कहाँ है मुझे छोड़ दो में नहीं जानती | लेकिन गाँव के लोगो पर इस औरत पर दया नहीं आई | गाँव के लोगो ने पूरा गाँव छान लिया लेकिन बच्चो का कुछ पता नहीं चला और घुस्साए लोगो ने उस औरत को जिन्दा जला दिया | ये जलती हुई औरत इधर उधर भागने लगी और कहने लगी की मुझे बचाओ मुझे बचाओ सच में मुझे बच्चो के बारे में कुछ नहीं पता |
इस औरत ने मरते मरते गाँव के लोगो को श्राप दिया की में किसी को भी नहीं छोडूंगी | में वापस आउंगी | में वापस जरुर आउंगी |
कुछ दिनों बाद गाँव के दो तीन लोगो ने उसी औरत को फिर से जंगल में पूजा करते हुए देखा | ये बात जब गाँव के लोगो को बताई तो गाँव के लोगो ने खुद जंगल में जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था लोग इधर उधर देखने लगे मगर कुछ नजर नहीं आया लेकिन अचानक वो औरत चुड़ैल बनकर लोगो के सामने आई वो पूरी तरह से जली हुई थी, आंखे बिलकुल सफ़ेद थी और चेहरा जला हुआ था और बहुत डरावना था | गाँव के लोग उस चुड़ैल को देखकर भागने लगे | उस चुड़ैल का डर लोगो के दिल में बेठ गया | ये चुड़ैल अब गाँव में आ चुकी थी | दिन में तो ये गायब हो जाती थी मगर रात में 10 बजते ही गाँव में आ जाती थी और धीरे धीरे लोगो को मरने लगी |
इस चुड़ैल को भगाने के लिए गाँव के लोगो ने एक तांत्रिक बाबा को बुलाया | तांत्रिक बाबा ने अपनी विद्या से उस चुड़ैल के बारे में अपने मन में देखा तो वो हेरान हो गए | तांत्रिक बाबा ने गाँव के लोगो को जो बात बताई वो सुनकर गाँव के लोगो के होस उड़ गए | बाबा ने कहा की तुमने एक निर्दोष महिला को जिन्दा जलाया है वो किसी को भी जिन्दा नहीं छोड़ेगी | तुम्हारे बच्चो को इस औरत ने नहीं मारा था बल्कि उनकी मौत गाँव के बाहर जो तालाब है उसमे डूबकर हुई है | "बाबा ने कहा की", तुमने बहुत बड़ा पाप किया है तुम्हे तो अब भगवान ही बचा सकता है |
गाँव के लोग बाबा से माफ़ी मांगने लगे | "बाबा ने कहा" माफ़ी मुझसे नहीं बल्कि उस औरत से मांगो | गाँव के लोगो पर बाबा को तरस आ गया और बाबा मदद के लिए तैयार हो गए | "बाबा ने गाँव के लोगो से कहा की" हमे एक पूजा करनी होगी और वो भी काली चोदस की रात को ध्यान रहे की काली चोदस की रात परसों है दिन हो या रात कोई भी गाँव से बाहर नहीं जायेगा |
आज काली चोदस की रात है | पूजा शुरू हो चुकी है बस उस चुड़ैल का इंतजार है | गाँव के लोग बहुत डरे हुए है | बाबा अपने मंत्र का उच्चारण कर रहे है तभी अचानक तेज हवा चलने लगती है दूर से वही चुड़ैल चल कर आ रही है गाँव के लोग और डर गए है अब ये चुड़ैल लोगो के पास आ गई है और लोगो को देखने लगी | "बाबा ने कहा" तू क्यों इन गाँव वालो को मार रही है इन्हें माफ़ कर दे ये लोग तुझसे माफ़ी मांग रहे है | में इन्हें नहीं माफ़ करुँगी | में इन्हें मार कर ही मुक्ति लुंगी | बाबा ने भभूत उस चुड़ैल पर फेंकी और वो अचानक गायब हो गई |
बाबा ने कहा की अब डरने की कोई बात नहीं है उसको मुक्ति मिल गई है अब वो कभी नहीं आयेगी |
0 टिप्पणियाँ