Breakup || प्यार में धोखा ||

क्या पैसा प्यार से बड़ा होता है | क्या अब पैसा बतायेगा की हमे प्यार करना चाहिए या नहीं | क्यों लोग प्यार और पैसे को मिला देते है | इस दुनिया में सिर्फ पैसा ही सबकुछ है प्यार की कोई अहमियत नहीं है | अगर आप पैसा और प्यार को एक साथ मिला देते हो तो आप उस इंसान से प्यार ही नहीं करते | आप सिर्फ प्यार का मज़ाक उड़ा रहे हो | मुझे प्यार में धोका सिर्फ पैसे की वजह से मिला है | जानना चाहोगे कैसे?



में एक लड़की से बहुत प्यार करता था वो भी मुझसे बहुत प्यार करती थी | यू कहे तो हम दोनों एक दुसरे की जान थे | हमने एक साथ जीने और मरने की कसमे खाई थी | मेने हर तरह से उसका साथ दिया था | उसकी एक मुस्कराहट से मेरा पूरा दिन अच्छा जाता था | हर सप्ताह हम दोनों कहीं न कहीं घुमने जाते थे | हम दोनों में बहुत प्यार था | 

कभी कभी हमारी लड़ाई भी हो जाती थी और हम दो दो दिनों तक बात नहीं करते थे | लेकिन हम एक दुसरे को मना लेते थे | क्यूंकि इसी को प्यार कहते है | सुबह सबसे पहले उसका Good Morning का और रात को Good Night का मेसेज आता था | पुरे दिन में बहुत सारे मेसेज और फ़ोन पर बाते करना | यही प्यार था | 



एक बार तो पता है क्या हुआ | एक बार में उसके घर रात 12:30 बजे पहुँच गया उसको Birthday Wish करने और उसके पापा ने मुझे पकड़ लिया और मुझे चोर समझने लगे | लेकिन में वहां से बड़ी मुश्किल से भाग निकला | वरना मेरी उस दिन पिटाई हो जाती और शायद पुलिस लॉकअप में बंद होता है | इस बात को लेकर अगले दिन मेरी और उसकी लड़ाई हो गई | तक़रीबन 2 दिन लगे उसे मनाने में और वो मान भी गई | हमारा प्यार 4 साल तक ऐसे ही चलता रहा | सबकुछ ठीक चल रहा था | 

लेकिन कुछ दिनों तक उसका फ़ोन नहीं आया और मेने फ़ोन किया तो उसने उठाया नहीं | अब तो मेसेज आना भी बंद हो गए | फिर मेने सन्डे को उसके साथ घुमने का प्रोग्राम बनाया लेकिन उसका कोई रिप्लाई नहीं आया | मुझे समझ नहीं आ रहा था की में उससे कैसे मिलूँ | अब मेने उसके घर जाने का फैसला किया | जब में उसके घर गया तो घर पर ताला था | मेरी बेचेनी बढती जा रही थी | 

एक दिन उसका मेसेज आया और उसने मुझे मिलने बुलाया | मुझे बहुत तस्सली हुई आखिर उसका मेसेज तो आया | फिर मेने उसको फ़ोन किया | उसने मेरा फ़ोन नहीं उठाया | फिर में उससे मिलने पहुंचा | उसने मुझे जो कहा में अपने आप को संभाल नहीं पाया | उसने कहा की?

तुम मुझे भूल जाओ | मेरे पापा मुझे हमेशा के लिए दिल्ली ले जा रहे है | अब हम कभी नहीं मिलेंगे और हा मुझे फ़ोन मत करना क्यूंकि फ़ोन मेरे पापा के पास है | ये कहकर वो चली गई | हमारी यादे, हमारे सपने और हमारी कसमे सब तोड़ के चली गई | 



कुछ दिन लगे मुझे अपने आप को संभाले में | एक दिन उसी जगह गया जहाँ उसने मुझे भूल जाने को कहा था | में वहां कॉफ़ी पि रहा था तभी अचानक वो मुझे नज़र आई और वो एक बड़ी गाडी से उतर रही थी | मुझे देखकर वो डर गई | में उसके पास गया | मेने कहा की, तुम तो दिल्ली गई थी तुम यहाँ कैसे | चलो जो हुआ सो हुआ अब हम फिर से एक नए प्यार की शुरुआत करेंगे | ये सुन कर वो बहुत भड़क गई और कहने लगी की | तुम्हे समझ नहीं आता में तुमसे प्यार नहीं करती हूँ | मैं किसी और से प्यार करती हूँ और ये गाडी उसने मुझे दिलाई है | तुम्हारे और मेरे बीच में एक बहुत बड़ा फासला था और वो था पैसा | 

में जिससे प्यार करती हूँ वो बहूत अमीर है और एक बहूत बड़ी कंपनी का मालिक है | तुम पूरी जिंदगी भी कमाकर पैसे इक्कठे करलोगे तो भी ये कार नहीं खरीद सकते | हाँ मेने तुम्हे धोखा दिया था | हाँ में दिल्ली नहीं गई | मुझे अपने शक्ल कभी मत दिखाना | 

ये कहकर वो हमेशा के लिए चली गई | मुझे अब समझ आया की पैसा कुछ भी करा सकता है | पैसा दो प्यार करने वालो को मिला भी सकता है और बिछाड भी सकता है |