एक मासूम बच्ची की पुकार
एक मासूम बच्ची जिसको पैदा हुए 2 दिन भी नहीं हुए | संसार
में जिसने अभी अभी जन्म लिया है उसकी माँ और पिता उसे फूथपाथ छोड़ के चले गए | अब मासूम बच्ची भगवान से क्या कहती है | हे भगवान देख रहा है तू तेरी दुनिया
में क्या हो रहा है आखिर क्या कसूर है मेरा | क्या गलती है मेरी, जो तू मुझे इतनी बड़ी सजा दे रहा है | में
तो खुशी से इस दुनिया में आई थी की मुझे भी माँ और बाप का प्यार मिलेगा | में
भी माँ का ढूध पीना चाहती थी और माँ का प्यार पाना चाहती थी | में
चाहती थी की मेरे पिता भी मेरे लिए खिलोने लेकर आये और में उन खिलोनो से खेलु | लेकिन
यहाँ तो सब उल्टा ही हो गया | भगवान मुझे तो तेरी दुनिया में कचरे
की तरह फूथपाथ पर फेक दिया | मेने तो तुझे पूछ कर ही जन्म लिया था
लेकिन फिर भी तूने मेरे साथ ऐसा क्यों किया | अगर मुझे पता होता मेरे साथ इस दुनिया
में ऐसा होगा तो में इस दुनिया में कभी नहीं आती | हे भगवन कम से कम मुझे इस बात का जवाब
तो दे मुझे फूथपाथ पर क्यों फेक दिया गया,
में लड़की पैदा हुए इसीलिए | क्या इस दुनिया में लड़की का कोई मान
सम्मान नहीं होता और अगर मान सम्मान नहीं होता तो आग लगा दे इस दुनिया को | इस
संसार को खत्म कर दे | ये दुनिया किस काम की जहा लडकियों का
मान सम्मान नहीं होता | हे भगवान मेरा तो अभी नाम भी नहीं रखा
था और मुझे फूथपाथ पर छोड़ दिया गया |
हे भगवान बिना कुछ देखे भी बहुत कुछ देख लिया तेरी दुनिया में | में भूखी थी भूख से तड़प रही थी कड़ी धूप में रो रही थी लेकिन मुझे किसी ने गोद में नहीं लिया और ना ही किसी ने मुझे दूध पिलाया | यहाँ तक कोई छाया देने भी नहीं आया | मुझे अब नगर निगम वाले लेने आये है लेकिन इतने लोगो में किसी ने भी मुझे गोद में नहीं लिया | अब मुझे अनाथआल्य में छोड़ देंगे | अब मेरी पूरी जिंदगी बिना माँ बाप बीतेगी | माँ बाप होते हुए भी तूने मुझे अनाथ कर दिया | ये जिंदगी तो तूने दे दी लेकिन अगले जनम में इस दुनिया में जन्म नहीं लुंगी | क्युकी मेने तेरी दुनिया देख ली |
kahaniyaforever.blogspot.com
0 टिप्पणियाँ