पागल फैमिली

पागलो का घर


देल्ही के लाजपत नगर में एक पागल फैमिली रहती थी इस घर में सिर्फ लड़के ही रहते थे इस घर में ये चारो लड़के पागल थे कोई भी इनमे समझदार नहीं था ये लोग हमेशा उलटी फूलटी हरकते करते रहते थे इनकी हरकतों से पडोसी बहुत खुश रहते थे यहाँ तक ये फॅमिली अपने यहाँ बहुत फेमस हो गई थी ये लड़के ऐसी हरकते करते थे की कोई भी अपनी हँसी नहीं रोक पाते थे ये जहाँ भी जाते थे चारो साथ ही जाते थे कुछ काम भी करते थे तो चारो एक ही काम करते थे चलिए जानते है आखिर ये क्या हरकते करते थे और कैसे इनके घर का नाम पागलो का घर पड़ा 



साले चारो पागल है




एक बार सुनो | एक दिन की बात है जब ये चारो बिच सड़क पर गाना बजाकर नाच रहे थे और आने जाने वाले लोगो को भी नाचने के लिए कह रहे थे लेकिन कोई उनके साथ नहीं नाच रहा था | साले पता है लोगो को क्या कहने लगे (क्या भाई), "ये अंडा काई का, आल्का वो पक्की चंडाल का जो नाचेगा नहीं" फिर क्या था लोग भिनक गए | गाने तो बज ही रहे थे लोगो ने इन चारो का बेंड भी बजा दिया | फिर भी साले ढीट थे फिर भी नहीं माने और कहने लगे "ये अंडा काई का, आल्का वो पक्की चंडाल का जो हमें मरेगा" | गाने तो बज ही रहे थे साथ में सालो का बैंड भी बजा दिया | 

एक बार फिर सुनो | ये चारो किसी की पार्टी में बिन बुलाये घुस गए और वहा जितने भी खाने की चीजे थी हर खाने की चीज के लिए इन्होने प्लेट ली है और हर एक प्लेट में खाना भर लिया ऐसे करते करते इन्होने 25 प्लेट सजा ली और कुम्भकरण की तरह खाने लगे | सब इनको देख रहे थे और बगल वाली टेबल पर 3 औरते बेठी हुई थी और खाना खा रही थी | साले उनकी टेबल के पास पिछवाडा करके "पो पो" करके पादने लगे भाई सब लोग इतनी जोर से हसे की पूछो मत | ये चारो खाना खाए और पो करे. फिर खाना खाए फिर पो करे | 


एक बार फिर सुनो | एक बार ये चारो एक होटल में खाना खाने गए थे | किसी टेबल पर एक लड़की अकेली बेठी हुई थी ये चारो भी उसी टेबल पर बेठ गए और खूब सारा खाना आर्डर कर दिया | सभी खाने खा रहे थे लगभग सभी का खाना पूरा होने वाला था | सबसे पहले एक पागल उठा और काउंटर पर जा कर बोला पैसे मेरा दोस्त देगा और चला गया फिर दूसरा पागल उठा वो बोला पैसा मेरा दोस्त देगा और वो भी चला गया ऐसे करते करते तीन पागल होटल से बहार चले गए | अब आखिरी पागल बचा था (भाई लोग हसना मत) वो काउंटर पर गया और बोला पैसे मेरी बीबी देगी जो हमारी टेबल पर बेठी हुई है | ये भी चला गया | अब वो लड़की काउंटर पर आई और बोली मेरा बिल कितना हुआ मेनेजर ने कहा 15000 | 15000 सुनकर लड़की बावरी हो गई और बोली मेने तो सिर्फ एक मीडियम पिज़्ज़ा खाया है | मेनेजर ने बोला ये बिल सिर्फ पिज़्ज़ा का नहीं है बल्कि आपके पति और उनके दोस्तो का | जो बोलकर गए है की हमारा बिल मेरी बीवी भरेगी |